Nature

banner image

Comments system

banner image

Microsoft Company फाउंडर बिल गेट्स जीवन परिचय हिंदी में। Bill Gates Biography in Hindi



Microsoft Company  फाउंडर बिल गेट्स जीवन परिचय हिंदी में। Bill Gates Biography in Hindi

  • पृष्टभूमि 


बिल गेट्स (Bill Gates) का जन्म Seattle, Washington में हुआ है| बिल गेट्स का जन्मदिन 28 अक्टूबर 1955 है| बिल गेट्स की रूचि बचपन से ही Computer Programming में थी.

bill-gates-biography-in-hindi, bill gates
Add caption
इसे भी पढ़े :- Apple Company के Founder स्टीव जॉब की Biography हिंदी में।

  • पढ़ाई 
उन्होंने महज 13 साल की उम्र में ही Computer Programming (कंप्यूटर प्रोग्रामिंग) में रूचि दिखाई जिसके चलते वे Technology के द्वारा नये-नये बिज़नस योजनाए और आक्रामक बिज़नस रणनीति बनाने लगे.



कुछ समय बाद वे और उनके पार्टनर Paul Allen ने मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा सॉफ्टवेर बिज़नस –“माइक्रोसॉफ्ट” शुरू किया| Microsoft Business के बल पर आज वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है.

  • Bill Gates के माता-पिता के बारे में कुछ बातें 


बिल गेट्स के माता पिता और सभी माता पिता के सामान ही थे| साधारण जीवन जीना उन्हें पसंद था| बिल गेट्स के पिता William Henry Gates एक Law के विध्यार्थी थे, आगे चल कर उन्होंने वकालत में करियर बनाया था और बिल गेट्स के पिता चाहते थे की बिल गेट्स का कैरियर वकालत में बने.

William Henry Gates जब Law के विध्यार्थी थे, उस दौरान वे पहली बार बिल गेट्स की माता, Mary Maxwell से मिले थे जो की University of Washington में पढ़ने के साथ एक अच्छी खिलाडी भी थी.

Microsoft Company के फाउंडर Bill Gates की biography हिंदी में।, bill gates biography


बिल गेट्स की माता वर्तमान समय में उसी यूनिवर्सिटी में विध्यार्थीयों का मार्गदर्शन करती हैं| बिल गेट्स अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में कसरती खेलो को खेलते थे, तब ही बिल को कम उम्र में ही दुनिया में चल रहे संघर्ष का अंदाजा लग चूका था.

बिल गेट्स की माता को बच्चों को पढ़ाना बहुत पसंद था| उनकी माता ने अपना पूरा समय बच्चों की पढाई उनका कैरियर बनाने में लगा दिया.

  • व्यक्तिगत जीवन 
बिल गेट्स की माता को बच्चों को प्रोत्साहन करने के साथ साथ सामाजिक मतभेदों को दूर करने में समाज सेविका के रूप में दान पुन्य कराना अच्छा लगता है.

बिल गेट्स की माता बिल को कई बार अपने साथ उनकी समाजसेवा के कार्यो में अलग-अलग स्कूल और संस्थाओ में ले जाया करती थी.

बिल गेट्स और बच्चों की तरह तो थे मगर उनमे एक बात थी जो उन्हें ओरों से अलग कर देती है| बिल गेट्स बचपन से ही पढ़ाई के लिए भूखे थे उन्हें आज भी दिन में कई घंटे पढाई करना पसंद है.

स्कूल के समय में भी वे पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे होशियार थे, लेकिन वे जल्द ही कई बार उससे उब (बोर) भी हो जाते थे| लगभग 11-12 साल की उम्र में ही बिल के परिवार वाले उनके ऐसे व्यवहार की वजह से चिंता करते थे कि कही Bill अकेले न पढ़ जाये.

बिल गेट्स के माता पिता को और लोगों की तरह अपने बच्चे की चिंता सताने लगी जिस कारण उनके माता-पिता को इस बात को विश्वास आ गया था कि Bill को सार्वजनिक शिक्षा दी जाये.


  • Bill Gates के स्कूल के दिन 


जब वे 13 साल के हुए तब उनके परिवार ने उन्हें Sleatte Lakeside School, जो कि एक प्रारंभिक School है, वहाँ दाखिला दिला दिया.

वे करीब करीब सभी विषयों में अच्छे थे, मगर खास बात तो ये थी की उनकी गणित और विज्ञान को समझने की काबिलियत बहुत ही अच्छी थी और इसी के साथ वे स्कूल में होने वाले नाटकों में भी भाग लिया करते थे.

बिल गेट्स के Lakeside School में एक Seattle Computer Company ने विद्यार्थियों को Computer सिखने और उसे जानने के लिए कंप्यूटर दिए| जल्द ही बिल गेट्स की कंप्यूटर में रूचि बढ़ने लगी और अधिक से अधिक समय वे कंप्यूटर को देते थे.

computer programming, bill gates,

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ? ये जानने के लिए वे कई घंटो समय लगा दिया करते थे.

कंप्यूटर को सीखते सीखते बिल गेट्स ने एक Basic Computer भाषा में एक “Tic-Tac-Tow” प्रोग्राम बनाया जिससे कि कंप्यूटर चलाने वाला कंप्यूटर के खिलाफ खेल सके.

Lakeside School में बिल की मुलाक़ात Paul Allen से हुई जो उनसे दो साल बड़े (Senior) थे| अपनी कंप्यूटर की मिलती धारणाओं और विचारो की वजह से दोनों काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे, जबकि उनकी दूसरी बातों में उनके विचार बिल्कुल भी मिला नही करते थे.

Paul Allen बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के थे| जबकि Bill उनके स्वभाव में बिल्कुल अलग थे| दोनों अपना ज्यादातर समय Programming में गुजारते थे.

अब दोस्ती में इतना तो चलता था की दोनों में कभी कभी बहस हो जाती की कौन सही है कौन उनके स्कूल की Computer Lab को चलाने में ज्यादा अच्छा है और ज्यादा काबिल है.

बिल गेट्स और एलन को उनके स्कूल में कंप्यूटर की जो सुविधा उपलब्ध थी उस पर कंपनी ने रोक लगवा दी, क्योंकि वे दोनों अपने कंप्यूटर सिखते वक़्त अपना सारा समय लैब में बिताते थे और कंपनी के सॉफ्टवेर के साथ छेड़ाखानी करते थे.

कुछ समय के बाद उन दोनों को फिर से इस शर्त पर लैब में आने की इजाजत दी गई, कि वे प्रोग्राम (Program) से एरर (Error) निकाले| इसी समयकाल में Bill Gates ने एक और Software Program बनाया जो विधालय के समय सूचिका (Time Schedule) में काम आता था.

  • करियर 


सन् 1970, में बिल गेट्स केवल 15 साल कि उम्र के थे, बिल गेट्स बिज़नस की ओर अपने मित्र पॉल एलन के साथ चल दिये| उन्होंने “Traf-O- Data” Program बनाया जों की Seattle City के Traffic Pattern पर नज़र रखता था और उसे बेहतर करने की कोशिश करता था.

उन्हें इस कोशिश के $20,000 मिले, जो इनकी पहली कमाई थी| जी हाँ बिल गेट्स की पहली कमाई $20,000 थी.

माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग रातों रात लोगों की नजरों में आ गयी थी माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग पूरी दुनिया में मशहूर होने लगी जिसके फलस्वरूप 20 नवम्बर सन् 1985 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा “विंडोज” (Windows) नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया के सामने रख दिया.

bill-gates-biography, microsoft-success


माइक्रोसॉफ्ट डोस (DOS) के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम शेल की तरह काम करता था| WINDOWS के काम में इतनी ताकत थी की उसने रातों रात संसार के पर्सनल कंप्यूटर मार्किट में पूरी तरह अपनी प्रतिष्ठा, टैलेंट द्वारा कब्ज़ा कर लिया था.



अपना बहुमूल्य समय  बहुत -बहुत धन्यवाद | 

दोस्तों कैसी लगी बिल गेट्स  की जीवन कि कहानी आप हमे Comment Box में  बतायें |
आपका दिन शुभ हो |

www.SuccessPhaton.blogpost.com 

Microsoft Company फाउंडर बिल गेट्स जीवन परिचय हिंदी में। Bill Gates Biography in Hindi Microsoft Company  फाउंडर बिल गेट्स जीवन परिचय हिंदी में। Bill Gates Biography in Hindi Reviewed by SuccessPhaton on August 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Post a Comment

Recent in Sports

3/Sports/post-per-tag
Powered by Blogger.